टॉपिक:मुझे तुम चाहिए
मेरे चेहरे पर हँसी आये जब भी,
उस हँसी की मुस्कुराहट में,
मुझे तो तुम चाहिए।
मेरे आँसू जब भी निकलेंगे,
उन्हें पोंछने के लिए तो,
मुझे तो तुम ही चाहिए।
मन जब भी उदास हो मेरा,
कुछ पल खुशी दिलाने के लिए,
मुझे तो तुम ही चाहिए।
जब भी मुश्किल घड़ी आये हमपर,
उन मुश्किल दिनों में तो,
मुझे तो तुम ही चाहिए।
जीवन के हर पड़ाव में तो,
आती है कई सारी बाधाएँ,
उन बाधाओं से सुलझने के लिए,
मुझे तो तुम ही चाहिए।
सफर के तो हर मौसम में,
सुख हो या दुख का अनुभव,
साथी बन साथ देने के लिए,
मुझे तो सिर्फ तुम और तुम ही चाहिए।।
किरन झा (मिश्री)
-किरन झा मिश्री