छोटी छोटी चीजो से जीवन बनता है
छोटी छोटी खुशियाँ जीवन सवांरती है
छोटी छोटी बाते कभी ठहराव बनता है
छोटी छोटी रोशनी से घर झगमगाता है
छोटे छोटे डग से ही जीवन का आरंभ है
छोटे से स्मित से दुनिया हमारी बन जाती है
छोटी बातों से जीवन बड़े मुक़ाम तक पहुचते है
छोटी सी नज़र अंदाजी से रिश्ते संभल जाते है
छोटी सी सहाय से किसी की रुकी रफ्तार शुरू हो जाती है
छोटी बातें बहोत कुछ कर जाती है जीवन मे यही तो सच है
-Shree...Ripal Vyas