इच्छाशक्ति
----------------
जहाँ इच्छाशक्ति है
वहाँ कोई भय नहीं
बस एक दृढ़ विश्वास
मन को घेरे रहता है
सब कुछ अच्छा होगा
जीवन के कठिन मार्ग का
समय आने पर अंत होगा ।
प्रकृति बहुत कुछ सिखाती है
नए सिरे से जीना बतलाती है
परिवर्तन सृष्टि का है नियम
इसका ज्ञान सदा कराती है
एक आस्था और इच्छाशक्ति
नई रोशनी की ओर ले जाती है
जहाँ से मंजिल करीब नजर आती है ।
आभा दवे
मुंबई