साल बदल रहा है मगर याद वही पुराने होंगे,
लोग नए मिलेंगे पर यार वही पुराने होंगे,
तारीख वही, घण्टे वही
मिलने का बस अंदाज़ बदल जाएगा,
माना साल बदल जाएगा पर मास वही पुराने होंगे,
मुलाकात होगी हज़ारों से इस साल भी,
मगर खास वही पुराने होंगे।।
#happynewyear2022
-श्रुति शर्मा