जब आपकी चुप्पी किसी को सुकून देने लगे तो मौन ही रहें क्योंकि वो आपकी भावनाओं के स्तर को समझने के योग्य नहीं है। समझने वाला तो आपकी आँखों से आपके हावभाव से समझ जाएगा पर संवेदना शून्य व्यक्ति को तो चीख चीख कर भी कह दो तो भी वह नहीं समझेगा।
-Anjana Vyas