🌼⚪🥀⚪💐⚪🌺
मँजिले बड़ी जिद्दी होती हैं,
हासिल कहाँ नसीब से होती हैं !
मगर वहाँ तूफान भी हार जाते हैं,
जहाँ कश्तियाँ जिद पर होती हैं !
भरोसा “ ईश्वर ” पर है, तो जो लिखा है तकदीर में, वो ही पाओगे!
मगर, भरोसा अगर “ खुद ” पर है,
तो ईश्वर वही लिखेगा, जो आप चाहोगे !!
🌺 सुप्रभात 🌺
आज का दिन मंगलमय हो
-SADIKOT MUFADDAL 《Mötäbhäï 》