दीपावली का ये उत्सव बड़ा ही पावन है,
सुनहरी रोशनी से जगमगाती धरा बड़ी सुन्दर मनभावन है,
आँगन की शोभा बढ़ाते रंगोली के रंग निराले हैं,
अमावस का अँधेरा मिटाते दीपो के उजाले हैं,
मीठे हों स्वर,सम्बन्धों में घुली मिठास रहे,
लक्ष्मी की कृपा से जीवन में हर्षोल्लास रहे,
आपके घर हर दिन खुशियों से भरी दिवाली हो,
आपके जीवन में सुख समृद्धि और खुशहाली हो,
आप सभी के जीवन का हर क्षण प्रकाशमय हो,
आप सभी का मिठास और प्रकाश का ये पर्व मंगलमय हो।।
दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएँ
-Aromatic Saurabh