अधियांरा छट जाएगा चहुं ओर उजाला छाएगाहर कोना रौशन हो जाएगा दीपों की रात जब आएगी।इक दीप उम्मीदो का उन बूढीआंखों में भी जलता होगाक्या सात समन्दर पार से कोई इस घर में भी आएगाअमावस का अंधेरा दीपों से मिट जाता है परइस मन का अंधियारा कोना कब रौशन हो पाएगाअंधियारा छट जाएगा
-Neerja Pandey