*A very happy diwali to all my friends and family. God bless you with loads of love, health and happiness.*
🎉💐❤️🎉💐❤️🎉💐🎉
*दीपावली: खुशियों का खज़ाना*
आओ इस बार कुछ नया करते चले,
दीपावली त्योहार के मायने बदलते चले।
खुश रहें पर साथ खुशियां भी फैलाएं,
अपने बच्चों को भी यही सिखाएं।
अपने घरको तो सब दीपक से उजागर है करते,
आओ किसी ओर के मकान मे रौशनी है बिखेरते।
बच्चों को पटाखों के साथ एक सीख दे इस बार,
वे भी गरीबों के होठों पर मुस्कुराहट लाएं लगातार।
दीपक के उजाले दिल को भी रोशन करें,
रंगोली के रंग चहेरे पर भी नज़र आएं।
मीठी यादों की सौगात सब की जोली में आएं,
खुशियाँ होगी दुगनी, अगर हर कोई यही सोच कर चलें।
दीपावली ज़रूर बनेगी खुशियों का खज़ाना,
कोई रूठा न रहे, हमें सबको है मनाना।
आपके दिलेरी की मिसाल देगा सारा ज़माना,
हमें आने वाली पीढ़ी को यही है समझना।
*शमीम मर्चन्ट, मुंबई*
____________________________