इंसान को पता है कि इंसान की फितरत हैं बदल जाने की,
इंसान का मन कभी स्थिर नहीं रह सकता उसकी प्रवत्ति है बदल जाने की,
एक इंसान को फिर क्यू शिकायत हैं दूसरे इंसान के बदल जाने की,
जो इंसान शिकायत करते हैं इंसान के बदल जाने की,
क्या वो इंसान नहीं बदले कभी, जो शिकायत करते हैं किसी इंसान के बदल जाने की...।
A.P.......
ॐ नमः शिवाय 🙏🙏😊