मैं और मेरे अह्सास
अंधेरों मे भी चिराग जलाती है बेटियाँ l
माँ बाप का नाम रोशन करती है बेटियाँ ll
न समझो कमजोर और अबला उसको l
हवा में जहाज भी उड़ा सकती है बेटियाँ ll
थोड़ा प्यार थोड़ा सा हौसला बढ़ाओ l
कायनात मे खुशबु भरती है बेटियाँ ll
ग़र अपने पर उतर आए तो आसमान l
उड़ ने की क्षमता रखती है बेटियाँ ll
लक्ष्मी बाई की तरह बहादुर निडर है l
युद्ध में तोप चला सकती है बेटियाँ ll
दर्शिता