#कविता #
कविताएं हम सी होती है
कही -अनकही,मौन -शब्दों की पाती
थोड़ा लय ,छंद के संग
मन के विचार,लेते है आकर
हृदय की वाणी ,रचती कहानी
मन को ढूंढती ,दिल को तोलती
कवितायें वैराग्य की परवानी
प्रेम की होती ही निशानी
क्रांति का डंका,जोश का पताका
राग से विराग,सबसे ही अनुराग
सबके मन की मीत, ख़ुशी ही जीत
डॉ अनिता