शराब पीते हो तुम ?
पीते हो तो बता देना !
कौनसी और कैसी कैसी शराबें होती है
नहीं पता मुझे
लेकिन इतना पता है
कि उसमें नशा होता है
सुरुर सा छा जाता है दिलोदिमाग पर !
कहतें हैं,
ग़म में लोग शराब पीने लगतें हैं
परेशानियों में भी
और
मोहब्बत में वफा न मिले, तब भी !
कुछ को तो यह कहते भी सुना है मैंने
कि
मोहब्बत नशा होती है |
प्यार के नशे में डूबा इन्सान
सारे ग़म,
सारी परेशानियाँ
हँस कर जी जाता है !
बस यही जानना था तुमसे
नशा...रखते हो तुम...!
#निर्मोही_और_मैं_