वचन.. जितना सरण ये तीन अक्षर का शब्द हैं,
उससे ही कही ज़्यादा इसके मायने..
हो शके तो रिश्ते की डोर के बिच वचन की गाठ न मारे।
जितना उससे डोर मज़बूत रहती हैं उतना ही समय के साथ वो कमज़ोर भी होनें लगती हैं।
वचन अग़र निभा ना शको तो दो ही मत।
😇
राधे राधे... 🙏