My Characteristic Poem..!!
किरदार ही कुछ ऐसा है
कि लोग मुरीद हो जाते है...
जबरदस्ती हम दिलों पर
कब्ज़ा कभी नही करते हैं...
लफ़्ज़-ओ-अल्फ़ाज़ो से ही
हम ख़्यालों के ताने बुनते है....
नमाज़ियों-सी तों इबादतें
हम कभी नहीं कर सकते है...
पर बातों बातों में ही प्रभु से
लोगों का नाता जोड़ देते हैं...
गुजरती शामोंका तो पता नहीं
पर सुबहा हर बंदेकी सँवार देते हैं ...
दिल से साफ़ ओर मन के सच्चे
नियत-ओ-निती से पहचान देते हैं...
प्रभु-परस्ती ही मक़सद ज़िंदगी का
सबक़ बस यही हर वक़्त देते रहते हैं..!!
✍️🥀🌷☘️🌹🙏🌹☘️🌷🥀✍️
-Rooh The Spiritual Power