"हाँ यार, मुझे कुछ अच्छा नहीं लग रहा था, इसका भी मूड थोड़ा ऑफ था तो मैंने ही कहा यहाँ आ जा, एक दूसरे को कंसोल करेंगे!" आकृति ने तपाक से कहा।
"यार मैं एक बहुत बड़े झमेले में फंस गयी हूँ।" नैना के कहा।
"हमारे जितना बड़ा तो नहीं हुआ होगा? प्रेग्नेंट तो नहीं हुई होगी?"
इस सवाल से नैना तो ऐसे हो गयी जैसे काटो तो खून नहीं। उसने दोनों की तरफ देखा और हाँ में मायूसी से अपना सर हिला दिया।
"नैना, हम सब एक ही नाव पर सवार हैं, बस ये नहीं पता कि इसपर आए कैसे हैं? अनन्या ने कहा था।
"कुछ समझ भी नहीं आ रहा और डर भी लग रहा है।" नैना का कहना था।
"संध्या और मानवी से भी पूछ लें? वो भी तो नहीं?" आकृति का सवाल था।
"मज़ाक मत बनाओ। सोचो, हम में से कोई भी मैरिड नहीं है, डेटिंग में हैं लेकिन प्रूफ करना बड़ा मसला है।"
अचानक सबके मोबाइल में मैसेज का नोटिफिकेशन आता है। सबका एक कॉमन चैट ग्रुप था, मैसेज उसी ग्रुप में आया था। उस ग्रुप के मैसेज पढ़ते ही सबके होश उड़ गए। मानवी का मैसेज था, "यार हेल्प चाहिए। मैं और संध्या प्रेग्नेंट हैं।"
सब एक दूसरे को देख रहे थे और बिना सवाल किये सब जवाब ढूंढ रहे थे। अनन्या ने मैसेज में जवाब लिखा, "आकृति के घर आओ, वहीं बात करेंगे, जल्दी।"
सबकी हालत एक जैसी थी, सिर्फ प्रेग्नेंट ही नहीं, बुरी भी थी।
इधर समर्थ और लॉयर की बातें चल ही रही थी।
"हम्म। केस पेचीदा है। इतनी आसानी से वो मानेगी नहीं। सेक्शन ३७६ तो कैसे भी पॉसिबल है और ३५४ के अलावा ५०४, ५०६ की भी सम्भावना बनी हुई है। मेरे हिसाब से इस केस को कहीं भी हेडलाइन बनने से पहले ज़रूरी है, एक बार थाने में भी बात कर लो। हो सकता है स्पेशल इन्वेस्टीगेशन की मदद से कुछ निकल आये और सही तरीके से पता चले कि उसे चाहिए क्या।"
"लेकिन केस किस बात के लिए करूँ?"
"बस एक नार्मल वाला कि ब्लैकमैल कर रही है। जिससे कि टेस्ट्स और इन्वेस्टीगेशन वाला प्रॉसेस स्टार्ट हो जाए।"
समर्थ को थोड़ी सी हिम्मत हुई और तसल्ली भी। उसने हामी भर कर उस लॉयर से विदा लिया। लॉयर भी अपने काम लग गया। चूँकि केस थोड़ा सेंसिटिव था इसलिए पुलिस ने घर पर आकर ही सवाल जवाब करना सही समझा। अनन्या के ही घर पर समर्थ को बुलवा लिया गया था।
"मामला थोड़ा पर्सनल भी है और ट्रिकी भी। इसलिए पहले मिस्टर समर्थ के डीएनए की रिपोर्ट देखेंगे। मिस अनन्या के पेट में किसका बच्चा है ये सिर्फ टेस्ट्स से ही साबित हो सकता है। बाकी हमारे कुछ सवालों का जवाब आप दोनों सही तरीके से दीजिये, नहीं तो आपकी स्टोरी से कोई फिल्म या वेब सीरीज़ ज़रूर आ जाएगी।"
समर्थ और अनन्या ने हाँ में सर हिलाया।
"हाँ तो बताइये उस दिन का पूरा किस्सा, कैसे और क्या-क्या हुआ या क्या-क्या किया था आप दोनों ने।" पुलिस के मासूम से सवाल थे। (क्रमशः)