मेरे दिल में तुम्ही तुम हो , कहो तो मैं दिखा दूँ क्या
दुनिया की नज़र से मै , तुम्हे नज़रों में छुपा लूँ क्या
तेरि एक दीद की खातिर , सितारे भी तडपते हैं
तुम्हारि राह में मैं उम्र , सारी ये बिता दूँ क्या
युँ रूसवा हो गये जो तुम ,ज़रा सी बात पर जाना
तुम्हे फिर से मनाने को , मैं कोई गीत गा दूँ क्या
-लव्जों की बरसात