तुम बस बोलते रहो
मुझे तुम्हें सुनना
अच्छा लगता है
तुम्हारी नजरों में
मेरे लिए उमड़ा प्रेम
का अथाह सागर
महसूस करना
अच्छा लगता है
तुम्हारा मेरे बारे में
जिक्र करते हुए
तुम्हारे होठों पर
और चेहरे पर नज़र
आने वाली चमक को
अपने नैनों में कैद
करना अच्छा लगता है
तुम्हें अपने सामने देखना
मुझे अच्छा लगता है 💝
-ARUANDHATEE GARG मीठी