तुम देख सकते हो कि क्या हो रहा है
तुम देख सकते हो कि अब क्या होगा
तुम देख सकते हो क्या होने वाला है
फिर क्यों सोचमें डूबे रहते हो इतना
सिर्फ ध्येय पे डटे रहो आँखे स्थिर रखो
चलना जरूरी है तभी मिलेगा रास्ता
कोन सा रास्ता चुनना है वो तो
अपनी अंदर जाकने से पता चलेगा
खुद की काबेलियत पहचानो
सही दिशा मिलेगी जरूर
रब ने सब के लिए मंजिल बनाई है
सिर्फ रास्ता खुद चुनना है
-Shree...Ripal Vyas