हिम्मत अगर साथ हो, तो कोरोना क्या कर पाएगा,
हिम्मत टूटने पर ही ये हावी हो जाएगा,
सुरक्षा के साथ चलो हमेशा, हद से ज्यादा ना डरो हमेशा,
चिंता को चिता ना बनाओ, सब ठीक हो जाएगा,
जो आता है, वो जाता है, तो कोरोना भी जाएगा,
वक्त बुरा है तो क्या, ये भी गुजर जाएगा
नाच उठेगा सबका तन मन, दिल खुशी से भर जाएगा,
चिंता ना कर, ये खुशियों वाला वक्त भी आएगा।।
- Shweta Sharma