ना महंगे तोफे ना चॉकलेट लाता है मेरे रूठ जाने पर मुझे आइसक्रीम खिलाता है
ना शॉपिंग ना कभी पार्लर ले जाता है मेरे सजने सवरने पर अपने हाथों से मुझे काला टीका लगाता है
ना कभी गार्डन ना मूवी दिखाने ले जाता है पर हर रोज मेरा हाथ थाम कर मेरे साथ कुछ वक्त बिताता है
अब ज्यादा क्या कहूं उसकी तारीफ वो इस कदर मुझ पर बिन खर्चे वाला प्यार जताता है
-Heer Jani