सही हूं या गलत,ये सबका अपना नजरिया है।
इन सब मे खुदको साबित करने की आदत नहीं है मुझे।।
गलती करती हूं, गलती से सीखती भी हूं।
गलती पर पछता कर,गलती को दोहराने की आदत नहीं है मुझे।।
हार भी जाउ तो बैठकर रोती नही कभी।
मेरी हार से किसी को खुशी मिले, तो उसे मायुस करने की आदत नही है मुझे।।
में तो हार कर भी जीती हुई हूं, क्योंकि कोई मुझसे जीता हुआ है।
हार-जीत के इस खेल में किसी की खुशी पर जलने की आदत नहीं है मुझे।।
मुश्किलों में गिर कर संभलना अच्छे से सिखाया गया है मुझे।
किसी को गिरा कर बदला लेने की आदत नहीं है मुझे।।
अक्सर अपनो के लिए जुक जाती हूँ।
किसी को जुका कर उनका अपमान करने की आदत नहीं है मुझे।।
छोटी छोटी बात पर अकेले में रो देती हूं।
अपने आप को कमजोर दिखाने की आदत नहीं है मुझे।।
वैसे तो रोना कमजोरी नहीं ताक़त है मेरी, इससे गुस्सा कम आता है।
गुस्से में चिल्ला कर खुदको कमजोर मानने की आदत नहीं है मुझे।।
अच्छी हूं या बुरी ये सबका अपना नजरिया है।
इन सब मे खुदको साबित करने की आदत नहीं है मुझे।।
-Priyanka Patel