My Realistic Poem...!!!
जब तक आप हार नही मानते है
तब तक दुनिया की कोई ताकत
आपको पराजित नही कर सकती
ग़र जज़्बा जुनूनकी हदें पार कर ले
ओर कोशिशकी कशिश निरंतर है
तो कामयाबी मुख़ मोड़ नहीं सकती
दरअसल हौसले चट्टानों से मज़बूत
ओर समंदर की मानिंद गहरे हो तो
सफलताएँ ख़ुद आ कर पैर चुमेंगी
इन्सान पर हालातों से लड़ते लड़ते
गिरता पड़ता सँभलता फिर उठता
पर हार न मान ग़र मुसलसल जूझता
तो फिर तो प्रभुजी की कृपा बरसतीं
✍️🥀🌹🌹🙏🙏🌹🌹🥀✍️