🌷🌿कुछ ही दिन की तो बात है!!🌿🌷
●~••~••~••~••~••~••~••~••~••~••~••~●
कुछ ही दिन की तो बात है
फ़िर से खुशहाली आएगी
ये वीर भोग्या वसुंधरा
फ़िर से हरी भरी हो जाएगी
प्रभु श्री राम रहे वर्षों तक वन में
हमें तो अपने घर में ही रहना है
जो कष्ट सहे राम लक्ष्मण सीताजी ने
हमें तो भला उनको कहाँ सहना है
कोई फिक्र नहीं कुछ दिन कुछ वक़्त
यदि अलग अलग या दूरी बनाकर रह लेंगे
कोरोना की जग जीत ली हम सबने तो
फ़िर खुशहाली से सब मिलकर त्योहार मनाएंगे
~●◆🌷🌿[[ स्वस्थ रहे सुरक्षित रहे]]🌿🌷◆●~
~●◆🌷🌿🌸🌼[[ आर्यवर्त ]]🌼🌸🌿🌷◆●~
फ़ोटो क्रेडिट ~ गूगल सोर्स
रचनाकार ~ गौतम कोठारी "आर्यवर्त "
【स्वरचित 】©®
#आर्यवर्त