💥☀️लेखनी*☀️💥
●~••~••~••~••~••~••~●
नाव पानी में तब डूबती है,
जब उसके भीतर पानी भर जाता है ।
जब तक पानी नाव के बाहर रहता हैं ,
नाव पानी में सरलता से तैरती रहती है ।
ऐसे ही...!!!
इंसान भी तभी तक संसार में तैरता रहता है ,
जब तक संसार में तो रहता है
लेकिनसंसार को भीतर घुसने नही देता है ।
जिस दिन संसार भीतर घुस जाता है ।
उस दिन इंसान भी संसार
रुपि सागर में डूब जाता है ।
संसार से तात्पर्य है की
क्रोध, मान, माया, लोभ ही वो मोह है,
जो इंसान को संसार सागर में डूबा देता है।
#आर्यवर्त