कुछ रिश्ते बहुत खूबसूरत होते
नाम नहीं होते उनके
पर दिल के बहुत करीब होते
चाहत उनकी दोस्तों सी
पर मुहब्बत थोड़ी ज्यादा सी होती..
न खोने का कोई डर
न पाने की कोई उम्मीद होती...
एक दूजे की ख़ुशी ही
बस सबसे जरूरी होती...
एहसासों से जुड़े
सुकून से भरे
ज़िन्दगी इनमें भरपूर होती...
—अमृत