तेरे अपने हैं हम मिलने आते क्यों नहीं,हम रूठे हैं कब से मनाते क्यों नहीं, ना जाने कैसे यह नसीब हो गए।। तुमको खोने के बाद हम गरीब हो गए ।।आंखों में शिकवे और दिल में तुमसे मिलने की चाह होती है, खुश किस्मत होते हैं वो जिनके साथ मां होती है।।
-Renu Jindal