क्या लिखूं में तेरे बारे में मां!
तू जीती है अपने बच्चो के लिए,
और हम जीते है अपने सपनो के लिए।
तूने तो हमे जीवन दिया,
पर हमने तो तुझे खुद के लिए जीना ही भुला दिया।
पर यकीन मान जब तू हमारे साथ होती है तो लगता है जैसे जन्नत सी मील गई हो।
Thank you so much for everything ma.
Happy mother's day.
-Ayushi Bhandari