🙏🏻 😷कोरोना को हराना है 😷🙏🏻
हम हिंदुस्तानी हर जंग से अब तक जीतते आए हैं
हर एक गलती से हम अब तक सीखते आए है
फिर आयी इस मुसीबत से हमें नहीं घबराना है
रख हौसला दिल में इस कोरोना को हराना है।
अधिक जरूरत पड़ने पर ही घर से बाहर जाना है
इस वक्त में कम खर्चे से ही जीवन बिताना है
रहो सलामत घर में अपने नहीं तो बाद पछताना है
रख हौसला दिल में इस कोरोना को हराना है।
ना घबराओ बस कुछ पल अब घर में बिताना है
ईश्वर हैं साथ तुम्हारे खुद को विश्वास दिलाना है
रखो ध्यान एक दूसरे का अब अपनापन दिखाना है
रख हौसला दिल में इस कोरोना को हराना है।
इस वक्त में नहीं किसी से मिलना और मिलाना है
रही जिंदगी जीवन भर तो फिर से आना जाना है
डॉक्टर और प्रशासन के नियमों को अपनाना है
रख हौसला दिल में इस कोरोना को हराना है।
😷🙏🏻😷🙏🏻😷🙏🏻😷🙏🏻😷🙏🏻😷
jai hind 🇮🇳⚔️
vp àrmy ⚔️🇮🇳