दिल्ली में मुख्यमंत्री साहब ने चिंता व्यक्त की कि ऑक्सीजन कम है, कमी झेलनी पड़ सकती है,,,,,तो सभी सामर्थ्यवान लोगो ने ऑक्सीजन सिलेंडर का स्टॉक कर लिया घरों में।।
नतीजा अस्पतालों में हाहाकार।।।। विटामिन सी जरूरी है ,,सुनते ही संतरा,नीबू के व्यापारियों ने स्टॉक किया,,,10 गुनादामों में बेचना शुरु कर दिया।।।
अब एक और घटना----
दूसरा विश्वयुद्ध चल रहा था। ब्रिटिश लोग अपने नाश्ते में अण्डे जरूर रखते हैं।। बाजार में अण्डों की कमी होने लगी तो चर्चिल ने अपने देशवासियों से अपील की कि कुछ समय के लिए जनता अण्डा ना खरीदे। इन्हें सैनिकों और गर्भवती महिलाओ के लिए रहने दिया जाय।
इसके बाद ही वहाँ भी दुकानों पर लम्बी लाइन्स लग गई ,,,, अण्डे खरीदने को नहीं,,,,,, अपने घर में रखे अण्डों को दुकानवालो को वापस करने को।।।
-Khushboo bhardwaj "ranu"