खोया हुआ सा मैं आज सुलझा हुआ हुं,
प्यार में जो पडा हुं,
दुनिया की बाधाओ से बंधा था,
अब आज़द हुं,
प्यार मे जो पडा हुं
नजरिए बहार के देखने को तरसता था,
खुबसूरत यह नजारा उनकी आंखो से देख पाया हुं,
प्यार मे जो पडा हुं,
जिंदगी मायने नहीं लगती थी,
अब डर लगता है की कही जिंदगी खत्म न हो जाए,
प्यार मे जो पडा हुं,
हे इश्वर अगर वाकई मे उनको मेरी जिंदगी सवार ने के लिए भेजा है तो हमें जिंदगी भर साथ रहने देना क्योकि जिंदगी वाकई मे उनके साथ हर सांस तक जीना कीसी अवसर से कम नहीं,
क्योकि प्यार मे जो पडा हुँ....
-Deeps Gadhvi