My Wonderful Poem...!!!
🔹🔹🔹🔹🔹🔹🔹🔹🔹🔹
यारों आया ही था खयाल;
कि आँखें ख़ुद ही छलक पड़ीं..!!
आँसू भी किसी की याद के;
कितने दिल के करीब हैं...!!
मौसम-सा बदलता मिज़ाज
नहीं वफ़ा भी अजीब शे़ह है...!!
फ़िराक़-ए-तन्हाई में दहक़ता
रँज-ए-ग़म भी उनका रक़ीब है..!!
उलफ़त-ए-मुहब्बतकी पाक़िझगी
दम-ब-दम हर वक़्त साज़िद है..!!
रब करे ऐसी ही वस्ल-ए-यार
हाँसिल हो कि मँजिल नसीब हो.!!
प्रभुजी फ़िर खुद-ब-खुद याद आए
उनके मेरे दरमियाँ ना कोई दूरी हो.!!
🔹🔹🔹🔹🔹🔹🔹🔹🔹🔹