आज चैत्र पूर्णिमा तिथि २७ अप्रैल दिन मंगलवार सन् २०२१--- ब्रह्मदत्त हनुमान जयंती के शुभ दिन मंगलवार को बजरंगबली हनुमान जी को बारंबार प्रणाम नमन नमस्कार है ब्रह्मदत्त त्यागी हापुड़ एवं सभी भक्तों का
जय श्रीराम..... जय श्रीराम...... जय बजरंगबली हनुमान.......
चैत्र पूर्णिमा - मंगलवार, अप्रैल 27, 2021
पूर्णिमा तिथि प्रारम्भ – अप्रैल 26, 2021 को 12:44 पी- एम बजे
पूर्णिमा तिथि समाप्त – अप्रैल 27, 2021 को 09:01 ए- एम बजे
यह था शुभ हनुमान जयंती शुभ मुहूर्त विवरण, अब आगे विस्तारपूर्वक कुछ विशेष जानकारी ब्रह्मदत्त
इस दौरान हनुमान जी, भगवान राम की पूजा करनी चाहिए. इस दिन शनिदेव की पूजा भी की जाती है. सत्यनारायण की कथा सुनी जाती है.
हर वर्ष चैत्र पूर्णिमा तिथि पर भगवान शिव के ग्यारहवें रूद्र अवतार हनुमानजी का जन्मोत्सव मनाया जाता है। रामभक्त और केसरीनंदन हनुमानजी का जन्म त्रेतायुग में चैत्र पूर्णिमा तिथि पर सुबह के समय हुआ था। हनुमान जयंती पर बजरंगबली की विधिवत पूजा-आराधना के साथ चोला चढ़ाने के साथ-साथ तेल और सिंदूर चढ़ाने का भी विधान है। ज्योतिषशास्त्र में मान्यता है कि हनुमानजी की भक्तिभाव से पूजा करने पर अशुभ ग्रह भी शुभफल देने लगते हैं। इस दिन हनुमान चालीसा, बजरंग बाण और हनुमान बाहुक का पाठ करने से जन्म कुंडली के अकाल मृत्यु योग भी नष्ट हो जाएंगे। इनकी आराधना के फलस्वरूप सभी अशुभ ग्रह शुभ फल देने को विवश हो जाते हैं।
प्रस्तुतीकरण ब्रह्मदत्त त्यागी हापुड़