जब भी गर्म चाय से मुँह जल जाता है तो
वो पुराने दिन याद आ जाते है
जब हम कॉलेज में क्लास बंक कर के
केंटीन में जाया करते थे और तुम
गर्म चाय को थोड़ा ठंडा कर के
मेरे हाथ में अपना ग्लास थमा दिया करते थे
एक तुम ही थे जो जानते थे मुझे ज्यादा गर्म चाय पसंद नहीं।
-Chandrika Gamit