कोलकाता अग्निकांड में 9 दमकल कर्मियों, आर पी एफ के शहीद जवानों को श्रद्धांजली🙏🙏🙏🙏
कभी बारूद से खेलते, कभी आग में जल जाते,,
ये नायक हैं हमारे,,,
कभी इस रूप, तो कभी उस रूप में आते।।।
खड़े रहते मौत के सामने यूँ डटकर,,
लगा लेते गले मौत को, हमारे लिए यूँ हँसकर!!!
ह्रदय से नमन।।
-Khushboo bhardwaj "ranu"