क्यों मुझे बार बार लड़ना पड़ता हैं,मेरे हक़ के लिए,
क्यों मुझे बड़ा संघर्ष करना पड़ता हैं, हर चीज पाने के लिए,
क्यों मुझे हर हाल में सब-कुछ सहना पड़ता हैं, मेरी बात मनवाने के लिए,
क्यों मुझे बार बार अहेसास दिलाया जाता है कि तुम लड़की हो, तुम से ये नहीं हो पाएगा,
क्यों मुझे मेरे सपने पूरे करने से पहले ही मेरे हाथ पीले करने की जल्दी होती हैं,
क्यों मैं भैया की तरह अपनी मनमानी नहीं कर सकती,
क्यों मुझे समाज अलग द्रष्टि से
तोलते बोलते हैं,
क्यों समाज के नियम मेरे लिए अलग होते हैं,
क्या इसीलिए कि मैं औरत हूं ।
✍️...© drdhbhatt...
Happy Women's day 🙏🙏🙏