जिस्म ही नहीं जुनून भी जिसका फौलादी था!!!
जिसका हर एक कदम अंग्रजों की बर्बादी था!!!
भारत माँ की आजादी ही जिसका बस एक सपना था!!!
इस सपने को तोड़ने वाला गद्दार कोई एक अपना था!!!
गोली का बदला गोली ही है ये मूलमंत्र बतलाया था!!!
ताकत बढ़ती देख 'आजाद' की, 'गोरातन्त्र' घबराया था!!!
धोखे से, करके छल आजाद को उस जगह बुलवाया था!!!
आखिरी साँस तक आजाद ने दुश्मन को खूब रुलाया था!!!
जीवित छू ना सका दुश्मन उस आजादी के दीवाने को!!!
आजाद जिए,,आजाद रहेगे,,, ये बता गए सारे जमाने को!!!
🙏🙏🙏🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🙏🙏🙏🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🙏🙏🙏