इश्क हो
तो बता देना
अपनी आंखों से
जता देना
मैं मजबूर हूं
मेरे लव कुछ कहेंगे नहीं
पर तुम थोड़ा सा
मुस्कुरा देना
हम तो कायल हैं
आपके अदा के
आंखों में चमक
और गालों पर लाली
लहराते हुए झुलफे
थोड़ा झटका देना
बेशक खूबसूरत हो तुम
मेरे नजरों से
और खूबसूरत दिल तुम्हारा
हम तो घायल हैं
कोई मरहम हो
तो बता देना
बहुत सी बातें हैं ऐसी
जो बयां नहीं कर सकती
समझदार हो तुम
बस अंदाजा लगा लेना
वक्त मिले कभी
हसी पल सजा देना
एक हसीन ख्वाब हो तुम
मैं नींद में हूं
आज मुझको जगा देना!!
-Maya