तेरी आँखों से जब मेरी आँखें मिलती है...।
तो चेहरे पे Sweet सी Smile आ जाती है...।।
देख के तेरे नटखट भोलेभाले चेहरे को..।
दिल खुश हो जाता है और बोल ही देता है "so sweet yarr"..।।
Oh My dear teddy तू सिर्फ खिलौना नही...।
मेरी हर खुशी मेरे हर गम का साथी है..।।
मेरी हर बात को सुनेवाला तू मेरा खामोश साथी है..।
तू भले चुप ही रहे फिर भी तुझे बात करके सुकुन मिलता है..।।
गले से तुझ को लगा के भूल जाऊ अपने सारे गम...।
लौट जाऊ फिर से बचपन की उस गली में...।।
-Urmi chauhan