My Instant Poem...!!!
हाँ जिनके होंठों पे हँसी
पाँव में छालें होंगे
या रब वही तेरे सिफँ तेरे
ही चाहनेवाले होंगे
लब पर सिक्वा न दिल में
रंज-ओ-ग़म होंगे
न ज़हन में ख़्वाहिशों का
कोई अम्बार होगा
न वक़्त की दहलीज़ पर
सितमों की फ़रियाद
न उलझनों का कोई ग़ुबार
न हसरतें बेसुमार होंगी
धड़कनों पर तो सिर्फ़ प्रभुजी
का विरदों मलाल होगा
हाँ तेरे चाहनेवालों का बस
यही अमल हर हाल होगा
✍️🥀🌹🌹🌹🙏🌹🌹🌹🥀✍️