बेरोजग़ार पूछता है
बेरोजग़ार पूछता है ..
कहा है नौकरी ,कहा मैं जाऊं ,
घर का ख़र्च कहा से लेकर आऊं l
फिर सोचा बाहार किसी देश में चला जाऊं ,
जहा जा कर खूब रुपए बनाऊं ,
बाहार जा कर करना है, छोटा ही काम ,
तो क्यों नहीं करता , अपने देश का नाम l
अपने देश में छोटे काम करते शर्म जो आए ,
इसलिए अपनों को छोड़ ,दूसरे देश को भागा जाए l
माना बेरोजगार है तू ,
पर छोटा काम कर तू ,
अपनों का साथ तो पाए l
फिर क्यों तू बेरोजगार कह लाए ,
अपने दम पर अपनों के साथ ,
क्यों ना तू आगे बढ़ता जाए l
navita 🎼