काश कभी ऐसा लम्हा आए
अपने संग तुम्हें लाए
और मैं कर लूं दीदार तेरा जी भर के
बैठी रहे तूं मेरे पास
मन ना भरे इतना कर लु तुझसे बात
जी लूं तेरे संग
एक पल में मैं सो साल
उसके बाद चाहे मुझे तेरी याद क्यों ना आए
काश कभी ऐसा लम्हा आए
संग अपने तुम्हें लाए
-Sonu Mishra