तुम्हारी तस्वीर को किताबों में छुपा रखा है
दिल ने मुझे दगा दिया अब हाथों में दबा रखा है।
इश्क़ हुआ था जब पहली बार में
धड़का तेरे लिए और कहा इश्क़ में क्या रखा है।
धोखा हो बस यही पसंद नहीं मुझे
देख महफ़िल में गुलाबों के साथ सजा रखा है।
मुझसे पूछे बगैर धरकता रहा तेरे लिए
तुझे क्या मालूम कितनी चाहत ये दबा रखा है ।
हुस्न तेरे पास है इसके कायल कई होंगे
पर ये बता इतनी मोहब्बत किसने छुपा रखा है।
बेवफा मत बन चंद पैसों के लिए
इश्क़ ने आशियाना आज भी गुरबत में बसा रखा है।
@Arjuna Bunty 🙏