हर इन्सान का किसी चीज या दूसरे इन्सान को
लेकर अपना ही एक अलग नज़रिया होता है
बस हमें इस बात का खयाल रखना है की सामने वाले
इन्सान या चीजो को खुद के नज़रिये से देखे
किसी को जाने बगैर ही औरो की राय सुनकर
खुद के नज़रिये को भुला कर हमें ये तेय नहीं
करना चाहिए की ये अच्छा है या बुरा।
-Chandrika Gamit