देख रहे हो तो पुरा पड लेना । यहाँ कोई पैसा चार्ज नही होता । हमारे शेठजी जैसे आधे-अधुरे काम मत करिए !
जब आगे के दरवाजे से निकलने में मुष्किल पेश आ रही हो तब पिछे के दरवाजे से निकलकर भागा जा सकता है । अब ऐसा नही के पिछे दरवाजा न हो ? लेकिन भैया समझ लो, हम-तुम जैसों के लिए पिछे का दरवाजा खोलना या दिवार गिराकर रास्ता बनाना मुश्किल नही बहोत ही मुष्किल है । लेकिन जो लोग/राजनेता बहोत ही शक्तिशाली हों, ऐसों के लिए यह चुटकी बजाने जैसा है ।
कहानी का दुसरा भाग कुछ युंह है की, अब किसानों का विरोध प्रदर्शन अब सरकार को कुछ अब ज्यादा ही चुभने लगा है । कोई किसान नेता बिकने को भी तैयार ही है । सरकार के साथ जब यह किसान नेता जा रहे है तब अपना खाना भी साथ ही ले जा रहे है, अन्नदाता जो ठहरे ! अब ऐसे में किसान बड़ी ट्रेक्टर रैली निकालकर उसे बस ट्रेलर कह रहे है और पिक्चर अभी बाकी है ऐसा कह रहे है तब मजबूरन कुछ तो शेठजी को करना ही पड़ेगा ना !?
मुझे तो अचानक से सुखद धक्का ही लग गया ! जब अचानक से ऐसे मामलों पर सुप्रीम महाशय ने शेठजी को फटकार,लताड़ और हमारे गाँव के शब्दों में घनघोर बेइज्जती की ! कोई फोन कुछ सालों से बंद हो और अचानक से उसमें 5G चल रहा हो ! शक तो होना ही था मित्रों, हम तो ऐसा 4-5 वर्षों से झटके खाते आ रहे है । भावना ही पे तो सब चल रहा है लेकिन वह भावना नागपुर के संत्रों जैसी होना चाहिए ।
अब हमारी सुप्रीम महाशय के लिए घनघोर इज्ज़त है । कुछ ज्यादा बोल भी नही सकते । (हम प्रशांत भुषण) जैसे समाजसेवी भी नही है । कुछ हो जावे तो मामला भी संगीन ... खैर
अब इस इज़्ज़त के खातिर हम उनके खिलाफ कुछ शक-शुभा भी उजागर नही कर सकते । ऐसे मै इतने बडे पैमाने पर जो किसान आंदोलन कर रहे है अगर उन्हें जबरदस्ती शाहीन बाग वालों के जैसा हटाने की कोशिश भी की गई तो इंटरनेशनल बेइज्जती होगी । ऐसे में कोई भी अपना पैसा यहाँ थोडी लगाएगा ? (वैसे अब कोन लगा रहा है यह शोध की विषय छे)
लिखना तो बहोत कुछ है, इसे इडीट भी नही किया । वैसे ही आपके सामने रख रहा हुं । वैसे वक़्त भी बहोत हो चुका । अब निंद भी आ रही है । कुछ इधर उधर हुए तो शेठजी से शिकायत ना कर देना । आब मिलते रहेंगे - लिखते रहेंगे । डरे तो शेठजी और उनके महामूर्खों का हौसला और नुए करतूत दिखाएगा । (उन्हें मुर्ख कहना भी अपमान होगा
कुछ और भी सबेरे आएगा यहाँ बस 500 शब्द ही लिख सकते है । पुरा और सही तरीके से पढना हो तो फेसबुक की लिंक दे दूंगा ।