रजत : नमस्ते सर ।
ट्रम्प : इस नमस्ते ने ही तो मरवाया है मुझे । 😂
रजत : सर , यह क्या हो गया ? 😀
ट्रम्प : चुनाव में चीटिंग हुई है मेरे साथ । 😭
रजत : लेकिन सरकार तो आपकी थी , फिर चीटिंग कैसे हो गयी ? ,😜
ट्रम्प : हमारे यहाँ चुनाव आयोग सच में निष्पक्ष होता है । 👍
रजत : फिर चीटिंग कैसे हो गयी ?? 🤭
ट्रम्प : उन्होंने मेरी नहीं सुनी , यही तो चीटिंग है । 😭
रजत : हाँ , सर यह तो है । आपको EVM से चुनाव कराने चाहिए थे । 🧐
ट्रम्प : तुम्हारा मालिक भी यही कह रहा था लेकिन तुम्हारी समझ में क्यों नहीं आता कि हमारा चुनाव आयोग निष्पक्ष है 👍EVM से भी कोई फ़ायदा नहीं होता
रजत : हम्मम , उसके लिए पहले ही आयोग में अपने लोग बैठाने चाहिए थे आपको ।
ट्रम्प : क्या तुम्हें बैठाता वहाँ ?? जिसे भी भेजता वो ही निष्पक्ष बन जाता ।👍 तुमने देखा नहीं , मेरे ही अपॉईंट किए हुए जज मेरी नहीं सुन रहे हैं , मेरे अंडर में काम करने वाले पुलिस अधिकारी मेरी नहीं सुन रहे हैं । यहाँ सब अलग है । 👍
रजत : मीडिया तो ख़रीद ही सकते थे आप ? 😂आपके उद्योगपति मित्र अगर आपके लिए इतना कर देते तो बाक़ी सब आसान हो जाता । 😕
ट्रम्प : 1-2 चैनल ने मेरे लिए बायस्ड रिपोर्टिंग की थी शुरू में लेकिन हमारे यहाँ जो यह मीडिया वॉच एजेन्सी हैं , उसने उनको हड़का दिया और फिर सब निष्पक्ष हो गए । यहाँ सब अलग ही टाइप का है ।
रजत : ख़ैर - आप कहे तो में आपके लिए एक ट्वीट कर दूँ कि एक साल तो ट्रम्प को और चान्स देकर देखना चाहिए ।
ट्रम्प : तुम्हें पता है मुझसे पहले ओबामा , उससे पहले बुश , उससे पहले क्लिंटन , उससे पहले बुश , उससे पहले रीगन, उससे पहले कार्टर सब लगातार दो बार राष्ट्रपति बने हैं , 1977 के बाद में अकेला ऐसा राष्ट्रपति हूँ जिसे दो टर्म नहीं मिले , पता है क्यों ??
रजत : सर क्यों ?
ट्रम्प : क्यूँकि में तुम लोगों के चक्कर में फँस गया । तुम मुझे बख़्शो अब और अपने मालिक से भी बोल देना कि मुझे फ़ोन ना करें ।
रजत : वो तो अब आडवाणी को भी फ़ोन नहीं करते आपको क्या करेंगे ??
ट्रम्प : गुड बाई । 😂😂