My Wonderful Poem...!!
ग़र आप अच्छे हो तो अच्छे ही रहोना
भला किसी की अच्छाई का फ़ायदा
उठाना यह अच्छी बात तो नहीं हैं ना
अच्छे लोगों के तो विचार भी अच्छे
व्यवहार-ओ-स्वभाव भी अच्छे होते हैं
जहाँ भी जाए अच्छे लोग अपने अच्छे
कदमों के अच्छे निशान छोड़ जातें हैं
बुरा करनेवालों को भी अपनीं अच्छाई
अपने अच्छे दिल से मोहित कर लेते हैं
सौ यारों पहचानो अच्छाई की ताक़त
ओर अपनापन से अपना लो दिल ले
जीदगीं के हर मोड़ पर अच्छें बने रहो
ताकि प्रभु की भी कृपा द्रष्टि बनी रहे
✍️🥀🌹🌹🌹🙏🌹🌹🌹🥀✍️