कल सबको याद था कि 25 तारीख को क्रिसमस आता है लेकिन किसी को याद था कि उसी दिन और भी कोई त्योहार था
1- 5157 वी श्रीमद भगवत गीता की एनिवर्सरी थी
2 - श्री गोविंद गुरु जी के 21 से 27 तक उनके पूरे परिवार को खत्म कर दिया गया था
3- हमारे प्रधानमंत्री श्रीमान अटल बिहारी वाजपेई जी की जयंती थी
मैं किसी दीवार का विरोधी नहीं हूं लेकिन जब अपने त्यौहार अपने लोगों को यह धर्मी भूल जाते हैं तो बहुत ज्यादा दुख होता है
-Monty Khandelwal