My New Poem ....!!!!
💐*किरदार में मेरे भले
अदाकारियाँ नहीं हैं,💐
💐खुद्दारी है,गुरूर है पर
मक्कारियाँ नहीं हैं,💐
💐पाबंदी है, समझदारी है पर
ना-शुक्र-गुज़ारी नहीं है, 💐
💐अख़लाक़ है, मोहब्बत है पर
बे-ईमानदारी नहीं हैं, 💐
💐लफ़्ज़ों की दौलत है, बारीकी हैं,
पर मिलावट-गिरी नहीं है, 💐
💐परवाज़ों की,ख़्यालों की बुलंदियाँ है
पर फ़ितरत में बुज़दिली नहीं है 💐
💐जीदगीं जीने का मक़सद है मंज़िल है,
पर स्वभाव में जालसाज़ी नहीं है💐
💐ज़हनी पुख़्तगीं व दयानतदारी है,
पर अदाओं में बद-बख्ती नहीं है 💐
💐रुँहानियतसे लबरेज़ बंदगी,नदामत है
पर अमल-ए-बदकारी नहीं है 💐
💐प्रभु-परस्ती है, वफ़ा-परस्ती है
पर मतलब-परस्ती नहीं है 💐
✍️🌲🌺🎍🌴🙏🌴🎍🌺🌲✍️