ॐॐॐॐॐॐॐॐॐॐॐॐ វ
देव उठानी एकादशी एवं तुलसी विवाह एकादशी व्रत का शुभ मुहूर्त
नमस्कार🙏🙏🙏🙏🙏 ब्रह्मदत्त त्यागी हापुड़
भगवान विष्णु जी के साथ आज सभी देव निंद्रा से जाग जाएंगे और शुभ कार्यों में लिप्त हो जाएंगे आज से सभी विवाह मुहूर्तों का शुभारंभ होगा
🙏🙏ॐ देव उठानमुहूर्त ॐ🙏🙏
भगवान श्री विष्णु और श्री गणेश जी को बारंबार प्रणाम नमन नमस्कार है
सभी देशवासियों को देव उठानी एकादशी की हार्दिक
शुभकामनाएं ब्रह्मदत्त त्यागी हापुड़ एवं समस्त दोस्तों मित्रों
साथियों की तरफ से आप सभी को देव उठान का यह पर्व शुभ हो,
मंगलमय हो, भगवान विष्णु से आप सभी के लिए बारंबार
यही प्रार्थना एवं कामना है
आज देव उठनी एकदाशी एवं तुलसी विवाह एकादशी व्रत पर्व है, यानिकि 25 नवंबर दिन बुधवार तुलसी विवाह एवं देव उठानी एकादशी रहेगी।
एकादशी का आरंभ 24 नवंबर की मध्यरात्रि 02 बजकर
43 मिनट से हो रहा है और समापन 26 नवंबर सुबह 05
बजकर 11 मिनट पर हो रहा है। इसके बाद द्वादशी तिथि
का आरंभ हो जाएगा, जो 27 नवंबर की सुबह 07 बजकर
47 मिनट तक रहेगी। ऐसे में एकादशी का पूरे दिन 25
नवंबर को रहेगी।
प्रस्तुतीकरण ब्रह्मदत्त त्यागी हापुड़
ब्रह्मदत्तत्यागी हापड़
ब्रह्मदत्त त्यागीहापड़